Palak paneer in hindi


Palak panneer recipe in hindi

पनीर का पालक के साथ संयोजन अत्यधिक पौष्टिक तो है ही, पर साथ ही यह स्वाद, बनावट और सुगंध का भी एक शानदार मिश्रण है। इस नुस्खे में पनीर को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए तला गया है। पर आप चाहें तो पनीर को बिना तले भी सब्ज़ी में मिला सकते हैं।

सामग्री
१० कप कटी हुई पालक
१ १/२ कप पनीर, 12 मि.मी. टुकडों मे कटे हुए
२ टेबल-स्पून तेल
३/४ कप बारीक कटे हुए प्याज़
४ लहसुन की कलियाँ , कसी हुई
25 मि.मी. (1") अदरक का टुकड़ा , कसा हुआ
२ हरी मिर्च , बारीक कटी हुई
१/२ टी-स्पून हल्दी पाउडर
३/४ कप ताज़ा टमाटर का पल्प
नमक, स्वादानुसार
१ टी-स्पून पंजाबी गरम मसाला
२ टेबल-स्पून ताज़ा क्रीम
विधि
एक बर्तन में उबलते हुए पानी में पालक को डालकर 2 से 3 मिनट तक के लिए उबाल लीजिए।

छानकर, उसे ठंडे पानी से धोकर एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

मिक्सर में पीसकर उसकी मुलायम पेस्ट बना लीजिए और एक तरफ रख दीजिए।

एक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए और उसमें प्याज़ डालकर उसे मध्यम आँच पर पारदर्शी होने तक भून लीजिए।

उसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर उसे मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट के लिए भून लीजिए।

उसमें टमाटर का पल्प डालकर लगातार हिलाते हुए मिश्रण के तेल छोडने तक भून लीजिए।

उसमें पालक के प्युरी और 2 टेबल-स्पून पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए और मध्यम आँच पर 2 मिनट के लिए पका लीजिए।

उसमें नमक, गरम मसाला और ताज़ा क्रीम डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए।

उसमें पनीर डालकर, अहिस्ते से मिला लीजिए और उसे मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट के लिए पका लीजिए।

गरमा-गरम परोसिए।

For ladies shopping:_

Ladymart:-

https://www.shop101.com/shop3254153





No comments:

Dhaba style paneer masala

 सामग्री- पनीर-400ग्राम अमूल क्रीम-1/2कप तेेेल-3बडे चम्मच छोले   मसाला-1चम्मच किचन   किंग मसाला- 1   चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च-आधा चम्मच हरा ध...

Powered by Blogger.